Followers

Sunday, April 13, 2008

धोनी की महान पैदाइश

कुछ लोग महान पैदा होते हैं, कुछ लोगों पर महानता थोप दी जाती है...हमारे क्रिकेट चार्म माही के साथ पहली वाली बात फिट बैठती है....कानपुर टेस्ट को जीतने में भले पूरी टीम का योगदान हो....लेकिन जीत का सेहरा धोनी के सिर बांधा जा रहा है....वो जीत के युवराज बन गए हैं...ज़रा याद कीजिए 20- 20 का वर्ल्ड कप फाइनल...मैच का अंतिम ओवर...अंतिम ओवर में जिस तरह से धोनी के धुरंधरों ने ढील दे दिया था, उससे लग रहा था कि मैच पाकिस्तान के पाले में है...था ही...लेकिन मिस बॉ की विकेट चटक गई और भारत की किस्मत पलट गई...धोनी 20 -20 के हीरो बनकर उभरे.....ये अलग बात थी कि धोनी भी इस अप्रत्याशित जीत से अवाक थे.... अब ये दूसरी बार है जब धोनी लकियेस्ट साबित हुए हैं.....धोनी के खेल और रणनीति पर आप भरोसा करें न करें...उनकी किस्मत पर भरोसा करके तो बीसीसीआई बड़े फैसले ले ही सकती है....मुझे याद है जब मैं भागलपुर के टीएनबी कॉलेज में ग्रेडुएशन कर रही थी....और धोनी वहां मैच खेलने आते थे...उस समय कभी नहीं लगा कि वो इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे....लेकिन उनके छक्के जरूर हैरान कर देने वाले थे...सैंडिस कंपाउंड में मैच होता था और वो बॉलर्स को पानी पिला पिला कर पिटते थे....कई शॉट्स ऐसे होते थे जब बॉल कंपाउंड के बाहर चला जाता था....लोगों की हैरानी स्वभाविक थी.....लेकिन छोटे शहर की एक मानसिकता होती है....उस मानसिकता ने कभी ये नहीं सोचने दिया कि एक दिन ऐसा आएगा जब यही खिलाड़ी भारतीय टीम का नेतृत्व करेगा.....धोनी लकी हैं.....किस्मत ने उनका भरपुर साथ निभाया है.....वरना वो जहां हैं वहां पहुंचना सबके बस का नहीं होता....अब तो उनका कानफिडेंस भी बोलता है....बल्ला थोड़ा कम बोलने लगा है....हम चाहेंगे कि उनका बल्ला भी बोले........

3 comments:

mamta said...

आपसे सहमत है की धोनी का बल्ला आजकल कम बोल रहा है।

राकेश त्रिपाठी said...

अर्चना
अच्छा लिखती हो....लेकिन वक्त आएगा...चिंता मत करना.....मैं कौन हूं ?......


राकेश त्रिपाठी
9971998267

अर्चना राजहंस मधुकर said...

सर बिल्कुल पहिचान रही हूं....धन्यवाद हौसला अफजाई के लिए...और आप कैसे हैं...मैं वीओआई टीवी में हूं.....