कितना अच्छा होता है
जब कोई नहीं होता
और सब अपने होते हैं
आसमां बाहें फैलाते हुए
आगोश में लेता है
और धरती अपने सीने को और चौड़ा कर देती है
जैसे कह रही हो
मातम से निकलो
सब अपने ही हैं यहां
और मैं धीरे धीरे निकलने लगती हूं
मुझे अहसास होने लगते हैं
अपने आस पास कुछ लोग
बेढब मन लिये
उनके हाथ मेरी तरफ बढ़ने लगते हैं
मैं कांपती हूं
और एक बार
फिर अकेला होने को बेताब हो उठती हूं
2 comments:
कविता में आपका अकेलापन दिखता है लेकिन कविता के आगे जहां और भी हैं...
कविता अच्छी है.. और संजय जी कि बात भी सही है..
आपकी पिछली कहानी के पूरे होने के इंतजार में हूं..
Post a Comment