Followers

Wednesday, June 4, 2008

सीखो गुर्जरों से कुछ सीखो...

अजीब है अपना देश भी.. महंगाई बढ़ गई तो अब सब लेफ्ट का वेट करेंगे कि लेफ्ट सरकार से समर्थन वापस लेती है या नहीं....आतंवाद सिर चढ़ कर ब्लास्ट करेगा...लोग देखते रहेंगे....लेकिन जब मामला एक कुनबे के आरक्षण का हो तो पूरा देश एक जुबान बोलेगा.....आग लगाई जाएगी....कत्लेआम होगा...और वो सब होगा जिसकी अपेक्षा नहीं की जाती...
हर आदमी को रिजर्वेशन चाहिए...जिस देश में लोग कोटे से उपर सोच नहीं सकते उस देश में क्या महंगाई और क्या आतंकवाद...इस देश के लिए सबसे बड़ा मुद्दा रिजर्वेशन है...चाहे वो IIM -IIT का आरक्षण हो या फिर गुर्जरों का...कल मुर्गे मुर्गियां भी आरक्षण मांगेगे....बस वेट करते रहिए...महिलाओं को आरक्षण मिलने दीजिए.....पुरुष अपने आप अल्पसंख्य होने का ढिंढोरा पिटने लगेंगे...फिर एक दिन वो भी कहेंगे हमें महिलाओं से उपर उठना है हमें रिजर्वेशन दो... फिर एक दिन देश भर के पुरुष चक्का जाम करेंगे....कोई मूंह फाड़ती महंगाई के लिए भी कुछ करेगा...
गुर्जरों से कुछ सीखो...सीखो कि महंगाई बढ़ गई है....इससे कम करने के लिए कैसे एकजुट हुआ जाना चाहिए.....

6 comments:

कुश said...

ह्म्म ! सहमत हू आपसे

दिनेशराय द्विवेदी said...

आप का ख्याल सही है।

Unknown said...

गुर्जरों से ब्राहमणों को भी सीखना चाहिये कि कैसे आरक्षण हासिल किया जाता है :)

बालकिशन said...

आपने बहुत पते की बात कही है.
अति उत्तम.

डॉ .अनुराग said...

ab pura desh kisi ek baat par sahmat ho jaye ....mushkil hai.

Rajesh said...

Gurjar aandolan se to yahi sabak milta hai ki desh ko wapas 15th shatabdi mein le jaane walon ki kami nahin hai....maine bhi apne blog par gurjar samaj par ek lekh likha hai...
http://rajeshsoni.blogspot.com/search/label/Gurjars