Followers

Monday, May 5, 2008

बच्चन अंकल दो लाख रुपये दे दो...कर्ज चुकाना है

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग बनया तो इस दुनिया में एक नयी हलचल हुई किसी ने कहा कि अमिताभ जी का ब्लॉग मतलब कुछ भी रियल नहीं सबकुछ फिल्मी...हमने अपने ब्लॉग पर लिखा कि अमिताभ बच्चन के ब्लॉग का स्वागत करें.....किसी ने टिप्पणी में लिखा कि जी आपका तो स्वागत है लेकिन अमिताभ बच्चन का नहीं....खैर...लेकिन मुझे लगता है बच्चन जी आते ही छा गए...जितना बड़ा उनका पोस्ट नहीं उससे कहीं ज्यादा बड़ी टिप्पणी आने लगी...पता नहीं कैसे पढ़ पाते होंगे बच्चन साहब...उन्होंने ब्लॉग की दुनिया में कदम रखा...तो अखबारों और टीवी चैनल की सुर्खियां बन गई...इंटरटेंटमेंट वाले तो हर रोज बिग अड्डा पर अड्डा जमाने लगे....क्योंकि अमिताभ जो बोलदे वो ख़बर है...हर रोज कुछ न कुछ मिल ही जाता है....मतलब हर ख़बरों का नया स्रोत अमिताभ बच्चन का ब्लॉग इससे भी अव्वल ये कि ब्लॉग पर आते ही अमित जी ने ऐसे ऐसे मसलों पर लिखा कि उसे ख़बर होना ही था....कम बोलने वाले अमिताब बच्चन जब बोलते हैं तो ऐसे ही बोलते हैं.....शत्रुघन सिन्हा पर अपनी भड़ास निकाल दी....अगले दिन रामडॉस को लपेट लिया...बिग अड्डा ख़बरों का अड्डा हो गया....रोज एक ख़बर तो यहां से मिलती ही है...एंटरटेंटमेंट वाले थोड़ी मेहनत करे तो अमित जी की पोस्ट पर दी गई टिप्पणी में ख़बर होती है है...जैसे एक लड़के ने अमित जी को लिखा है कि आप दानी महान हैं...हमारी मदद करें...हमने एडुकेशन लोन लिया था उसे वापस करना है...प्लीज अमित अंकल हमें दो लाख रुपये दे दीजिए....मैं आपका बड़ा अभारी रहूंगा....अब ये तो अमित जी पर निर्भर करता है कि वो क्या करेंगे....लेकिन जिनके एक एक पोस्ट पर हजार के आस पास टिप्पणी आती हो...उनकी नज़र क्या इस टिप्पणी पर पड़ेगी....पड़ जाए तो शायद अमिताभ बच्चन कुछ मदद तो कर ही देंगे...वैसे हम दुआ करते हैं कि अमित जी कि दया दृष्टि जल्द पड़े.....ताकि किसी का भला हो सके............

9 comments:

PD said...

:)..
sab maayaa hai..

डॉ .अनुराग said...

मीडिया उन्हें दुह रहा है ओर वो मीडिया को .दरअसल अब वे भी अब जल्दी गुस्सा होने लगे है.....बात बात पे गुस्सा हो जाते है....

दिनेशराय द्विवेदी said...

पोस्ट और टिप्पणियों पर नजर रख रोज अनेक पोस्टें लिखी जा सकती हैं।

mamta said...

:) :)

Anonymous said...

:) ये कौन सा कोड है.....क्या मतलब हुआ इसका....जरा समझाएंगे प्लीज....

Anonymous said...

:) ये कौन सा कोड है.....क्या मतलब हुआ इसका....जरा समझाएंगे प्लीज....

Arun Arora said...

archana जी :) ये स्माईली अर्थात मुस्कान का चिन्ह है :) ये आपके लिये और ये :) पोस्ट के लिये :)

Anonymous said...

thank u arun ji....

कुमार आलोक said...

अर्चना जी एक हम है ..जहा पोस्ट पर टिप्पनियों का अकाल होता है ..सब कर्म का दोष है. वैसे आपने संवेदनशीलता का परिचय दिया है अपने इस वर्तमान पोस्ट पर. लगता है आपके अंदर भी उस विद्याथी को मदद पहुंचाने की हसरत है ..होनी भी चाहिए ..अच्छा लेख है ..धन्यवाद