Followers

Wednesday, March 31, 2010

" शादी होने दीजिए, कल होकर न टूट गई तो कहिएगा जी"

देश की सबसे बड़ी चिंता इस वक्त ये है कि सानिया मिर्जा पाकिस्तान में शादी क्यों कर रही है...इस बात  से इतर कि सानिया का अपना जीवन है...वो हर वक्त पब्लिक प्रोपर्टी नहीं है... उसे प्रेम करने और अपने हिसाब से जीने का पूरा-पूरा अधिकार है....बहरहाल, कोट अनकोट ये कि 'नहीं आप अगर पब्लिक फिगर हैं तो आपको हर हमेशा पब्लिक यानी जनता की फिक्र करनी होगी, आपको 'अपना जीवन' जीने की जरूरत नहीं है...' ये सोच पूर तरह से खारिज होनी चाहिए..
 ये कट्टरवादी विचार है...इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता...सानिया अपना पारिवारिक जीवन शुरू कर रही है इस बात के लिए उन्हें बधाई दी जानी चाहिए...ना कि ये कि उसकी शादी टूट जाने की भविष्वाणी की जानी चाहिए...
सानिया मिर्जा की शादी टूटने से जाने किसको क्या मिलेगा... दरअसल लोगों की नाराजगी मुख्यत: इस बात को लेकर है कि वो किसी पाकिस्तानी से शादी कर रही है...और पब्लिक को ये पसंद नहीं है...{किसी पाकिस्तानी से शादी???}
लेकिन यहां दीगर ये है कि शोएब मलिक से अगर सानिया को प्रेम है...तो कोई क्या कर सकता है...या खुद वो क्या कर सकती हैं? प्रेम होने से पहले क्या हम जात, गोत्र और इलाके का पता लगाते हैं? सर्वमान्य है कि प्रेम हो जाता है...सानिया को भी किसी पाकिस्तानी से हो गया...पाकिस्तान भारत के खिलाफ क्या कर रहा है ये किसी से छिपा नहीं है....लेकिन इसका खामियाजा किसी व्यक्ति विशेष को क्यों उठाना पड़ेगा?
और किसी की शादी होने से पहले उसकी शादी टूटने की भविष्यवाणी करने वाले...क्या इस बात की गारंटी लेना चाहेंगे कि उनकी खुद की जिंदगी कब तक की है?
ज्यादा हंगामा करने से ज्यादा से ज्यादा उनकी शादी टूट जाएगी! लेकिन इससे किसी को क्या मिल जाएगा?
सच कहें तो ये सब निचले दर्जे की मानसीकता को दर्शाता है...हमें इससे उपर उठना चाहिए...मुझे उन लोगों से ख़ास और गहरी आपत्ति है जो ये कहते फिर रहे हैं कि " शादी होने दीजिए, कल होकर न टूट गई तो कहिएगा जी"

5 comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

आप की बात सही है।

डॉ .अनुराग said...

मुझे लगता है मीडिया भी खामखाँ ऐसे लोगो को हाईप दे रहा है ..इग्नोर करेगा .कही कोई खबर नहीं आएगी तो देखना अपने घरो में आराम से बैठेगे

kunwarji's said...

bilkul sahi tareeke se kaha hai ji aapne.....

kunwar ji,

KULDEEP SINGH said...

nice pasand aaya

Unknown said...

Bahut achha aap ne likha hai par dekhiyega logo ki bhavishvaniya jarur satay hogi aur jaldi satya hogi.

www.maibolunga.blogspot.com