Followers

Saturday, May 23, 2009

ग्लैमर

कितना डराता है तुम्हे

तुम्हारा चेहरा???

जब तुम उतार देती हो

रंग-रोगन

चेहरे पर बन आए उस निशान को देखकर

क्या किलस उठती हो तुम...

जिसे झुर्रियां कहते हैं???

शायद दुख से भर जाती हो तुम

इसलिए आंख के तुरंत नीचे

उग आया है काला धब्बा

और कई बार कपाल पर दिखती हैं सिलवटें

दुबली होने का और कितना प्रयत्न करोगी तुम

खुद को बिना साज-सज्जा के

पहचान पाती हो तुम???

बड़ बड़ बड़ बड़ तुम्हारे होंठ

उफ्फ

सुंदर जुल्फों का राज

लोगों को बताओगी कभी???

कितना भ्रम फैलाया है तुमने,

कितनी-कितनी युवती-किशोरी रोज ही देखती है सपने

तुम्हारे जैसा होने का...

तुम कभी आओगी उस मंच पर

जहां से बयां होगा सिर्फ सच

उसे सुनेंगे तुम्हारे बच्चे भी

जो तबतक बड़े हो गए होंगे

लेकिन याद होगा उसे उसका पूरा बचपन

कह पाओगी कभी अपनी व्यथा

या फिर उसे भी ढाप दोगी किसी गाढ़े रंग से

जैसे ढाप देती हो आंखों के नीचे पड़े गढ्ढे को..

या फिर उगल दोगी सच

खत्म करोगी द्वंद

स्त्री, जागो

वस्तु मत बने रहो

वो तो तुम पहले भी थी

फिर आज क्या बदला तुमने

3 comments:

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

एक बहुत ही भयावह हो चुकी समस्या से रू-ब-रू होती कविता. एक घटना याद आ रही है किसी नवयुवती ने अपनी ऐसी ही माँ का ऐसे परिचय दिया, " इनसे मिलो ये तो मेरी माँ ही नहीं लगती".

सुन्दर, लिखती रहें. प्रकृति और प्रेम वगैरह पर रचने वाले बहुत हैं लेकिन सभ्यता जनित
नई समस्याओं पर लिखने वाले उतने ही कम.
धन्यवाद

श्यामल सुमन said...

एक नया सोच और अंदाज के साथ अच्छी प्रस्तुति। वाह।।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

सुशील छौक्कर said...

स्त्री, जागो

वस्तु मत बने रहो

वो तो तुम पहले भी थी

फिर आज क्या बदला तुमने

बेहतरीन। कुछ अलग सा लगा पढकर।