skip to main |
skip to sidebar
मम्मी मम्मी मैं आपसे ज्यादा हॉट हूं ना???
सोहा अली खान अपनी मां पर गई हैं...भई इसमें नई बात कौन सी है....सोहा
अली खान अपनी मां की तरह होना चाहती है...तो इसमें नई बात क्या है...पता है सोहा अली हर वो काम करना चाहती है जो उसकी मां शर्मिला टैगोर ने किये हैं.....अच्छा मतलब...सोहा क्या किसी क्रिकेटर से शादी करने वाली है....अरे नहीं रे......खुद ही देख लो......दरअसल सोहा अब और पीछे नहीं रहना चाहती है....भई उनको भी करियर सरियर बनाना है
कि नहीं....कहां तो भाई की दूसरी शादी होने वाली है और कहां सोहा....उसपर करियर भी जीरो.....आखिर सोहा दूध पीती बच्ची तो है नहीं कि वो इंडस्ट्री की नजाकत को समझ न सके....उसपर सोहा के पास मां का उदाहरण... ऐसे में भला कौन सी बेटी चाहेगी कि वो पीछे रहे...शर्मिला टैगोर ने तो उस दौर में हॉट सीन दिए जब इंडस्ट्री में उतना खुलापन भी नहीं था...हीरोईन्स तंग कपड़े पहन कर ही दर्शकों को वैतरनी पार करा देतीं थी.....और आज का ज़माना तो...बिप्स और वो बड़े मियां की बहू क्या नाम है......वही मिस वर्ल्ड....उन तक ने तो नन्हे मुन्ने कपड़ों में पोज दे डाले....फिर सोहा क्यों नहीं ....इतने तो कारण हैं उसके पास....सो सोहा ने जो किया वो गलत किया क्या?
4 comments:
कुछ ग़लत नही है....शर्मीला ने भी बस एक बार पहना था तब हंगामा मचा था ...अब ये noraml है ....
शायद यही समय की मांग है. अब तो आँखें अभ्यस्त सी हो गई है.
डाक्टर साहब और समीर जी सही कह रहे हैं
नहीं..ग़लत नहीं किया जी.. जो बिकता है वही दिखता है।
Post a Comment